आशीष दास
कोंडागांव । 12 दिसंबर चैयतूगायता आलोर शासकीय महाविद्यालय फरसगांव के राष्टीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन विकासखंड फरसगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत झाटीबन मे किया गया। एनएसएस प्रभारी तीरथ बरिहा ने बताया कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर मे तिथि वार स्वच्छता अभियान, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन, स्वास्थ्य संबंधी चर्चा, पर्यावरण व जल संरक्षण के अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ एवं नारी सशक्तिकरण पर चर्चा होगी। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप मे ग्राम पंचायत झांटीबंद के सरपंच मान सिंह कोर्राम एवं महाविद्यालय के प्रचार्य डा. सिद्धार्थ चौधरी एवं एनएसएस प्रभारी तीरथ बरिहा तथा सुश्री सुलोचना सलाम एवं माँ लिंगेश्वरी के पुजारी कोर्राम जी, गांव के गायता पटेल उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी उपस्थित ग्रामीणों को महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य में पूर्ण सहयोग करने और अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। महाविद्यालय के प्रचार्य चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में भाग लेने वालों में विद्यार्थी जीवन से ही समाज उपयोगी कार्यों में लीन रहने से उनमें राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होती है। राष्टीय सेवा योजना बौद्धिक तथा शारीरिक शक्ति को निखारने का एक मंच है इसमे छात्र छात्राओ को अपनी प्रतिभा को निखारने का एक अवसर मिलता हैं। सरपंच ने कहा ऐसे कार्यक्रमो से विद्यार्थियों का विकास होता है साथ ही उन्होंने सभी स्वयं सेवको को समाज सेवा के कार्य मे बढ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।
