अचानकपुर में निकाली तिरंगा यात्रा, भारत माता की जयकारे लगाए, आपरेशन सिंदूर की सफलता का मनाया जश्न


पाटन।। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम अचानकपुर में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई ग्राम पंचायत द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद यह यात्रा निकाली गई। सैनिकों के सम्मान में साथ ही साथ भारत माता की जयकारे के नारे भी लगाए गए।। इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच देवानंद साहू, उपसरपंच टिकेश्वर प्रसाद, ग्राम पंचायत के सचिव सहित ग्रामीण महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।