एम्स के डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,सुसाइड नोट में काम के दबाव का जिक्र



रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एम्स के डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डॉ. रवि कुमार ने हर्षित टावर स्थित निवास में खुदकुशी की है। मौत से पहले डॉक्टर ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने काम के दबाव का जिक्र किया है। फ़िलहाल आमनाका थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बीते साल मेडिकल मेडिकल स्टूडेंट ने की थी आत्महत्या

बीते वर्ष एम्स के मेडिकल स्टूडेंट ने इंटर्नशिप में फेल होने की वजह से जान दे थी। फेल होने के बाद वो डिप्रेशन में आ गया और महज 25 साल की उम्र में उसने आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम रंजीत भोयार बताया जा रहा है ओर वो ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाला था।
AIIMS के पीजी हॉस्टल में रहता था

बता दें, मृतक रंजीत एम्स के पीजी हॉस्पटल में रहा करता था। उसके आस-पास में रहने वाले छात्र ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसकी आवाज सुनाई नहीं दी, जिसके बाद पता चला उसने खुद की जिंदगी खत्म कर ली है। इस घटना के तुरंत बाद छात्र ने हॉस्टल के वार्डन को जानकारी दी है।