गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुशंसा पर डुन्डेरा-जोरातराई में माँ कर्मा भवन व अन्य कार्य के लिए 10-10 लाख रु की मिली प्रशासकीय स्वीकृति

दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुशंसा से वार्ड जोरातराई में कर्मा भवन के लिए 10 लाख व डुन्डेरा के कर्मा भवन में अतरिक्त हॉल निर्माण सहित अन्य कार्य के लिए 10 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।स्वीकृति मिलने पर डुन्डेरा साहू समाज के अध्यक्ष छंगा साहू,सुरेन्द्र साहू,अशोक साहू जोरातराई साहू समाज के अध्यक्ष नीलकंठ साहू,जीतेन्द्र साहू,ज्ञानों साहू,पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे,डुन्डेरा के पार्षद रोहित धनकर सहित क्षेत्र के लोगो ने गृहमंत्री का आभार व्यक्त किया है।