छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष द्वारा हैंडीक्राफ्ट टेक्निकल ट्रेनिग प्रोग्राम का शुभारभ

आशीष दास

कोंडागांव/दहिकोंगा । जिला कोंडागांव में विश्वकर्मा समाज भवन लोहरापारा में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के द्वारा लोह शिल्प 2 माह तक चलने वाला प्रशिक्षण हैंडीक्राफ्ट टेक्निकल ट्रेनिग प्रोग्राम का शुभारभ किया गया

कश्यप ने अपने उद्बोधन करतें हुए कहा की इस प्रशिक्षण में आप सभी को नया नया आइटम बनाने को सीखने को मिलेगा और आप सभी को नए चीजों की प्रशिक्षण मिलने से आपका रोजगार मिलेगा साथ ही आप सभी का आय भी बड़ेगा जिससे आप सभी के परिवार के लोगो को अच्छी शिक्षा और रोजगार मिलेगा।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचन्द मातलाम, शिवलाल मंडावी, मनोज सेठिया, सुखराम पोयम, देवेंद्र कोर्राम, वरुण सेठिया, शिव कोर्राम, देवसिंग बघेल, शंभू सोढ़ी, वीरेंद्र सेठिया, संतोष नाग, कामदेव कोर्राम, राजू ठाकुर, प्रवेश कोर्राम, प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिल्पकार, विश्वकर्मा समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।