जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन ने शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल गांधी भाठा अंडा का किया औचक निरीक्षण, स्कूल की समस्याओं को लेकर पालकों ने दिया आवेदन

दुर्ग । दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत प्रथामिक स्कूल अंडा में कई प्रकार की समस्या स्कूल के शिक्षको के द्वारा दिया जा रहा था। इस समस्या को लेकर इस क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन ने स्कूल का निरीक्षण कर पलको व शिक्षक से मुलाकात कर समस्याओं पर चर्चा किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से स्कूल के छत मरम्मत,शौचालय निर्माण,पेय जल की उचित व्यवस्था,चेकल टाईल्स,मंच निर्माण,किचन सेड निर्माण, सहित विभिन्न मांग जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन से किया गया हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,जिला किसान मोर्चा महामंत्री अजीत चंद्रकार, महामंत्री सोनू राजपूत,पुकेश चंद्रकार,मनोज चंद्रकार,लुकेश देवांगन,प्रवीण यदु,योगेश सिन्हा, फलेंद्र सिंह राजपूत,अजय चाहौन,डी पी चंद्राकार,मुरली कृष्णा योगी ,एवं अन्य कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहें।