जशपुर। जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर ने मतदान केन्द्र तपकरा जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने मतदान करने के बाद अपनी उंगली दिखाकर सेल्फी ली और सभी को मतदान करने का संदेश दिया। मतदान केन्द्र तपकरा और केरसई में स्काउट गाइड और एनएसएस के बच्चों को जरूरतमंद मतदाताओं की सहायता करने के लिए उनका उत्सावर्धन किया और शुभकामनाएं दी।
हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी विद्यालय के स्काउट गाइड और एनएसएस के विद्यार्थी मतदाताओं की सहायता करने के लिए मतदान केन्द्रों में सुबह से डटे हुए हैं। दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों की सहायता के लिए व्हील चेयर, पानी, मतदान केन्द्र तक पहुंचाना जैसी सुविधाएं इनके द्वारा मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही है।

- May 8, 2024
डीईओ पी.के. भटनागर ने तपकरा मतदान केन्द्र में किया मतदान,सेल्फी ली और सभी से मतदान करने की अपील की
- by Balram Yadu