गरियाबंद । तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे तीन आरोपितों को वन विभाग की टीम ने ओडिशा से लगी सीमा पर पकड़ा है। आरोपितों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस मामले में दो आरोपित फरार हैं, जिनकी तलाश वन विभाग की टीम कर रही है। जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को सूचना मिली कि ओडिशा- छत्तीसगढ़ सीमा पर धुंगियामुड़ा गांव के पास कुछ व्यक्ति तेंदुए की खाल बेचने वाले हैं।
जिस पर उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक वरुण जैन अजीज खान वनमण्डलाधिकारी खरियार (ओडिशा) के कुशल मार्गदर्शन में एंटी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद और ओडिशा वन विभाग की संयुक्त रूप से टीम गठित कर धुंगियामुड़ा से तीन किमी दूर रोड से लगे पानी पम्प के घर पर आरोपित किशोर सहानंद पिता बलियार सहानंद (33) निवासी ग्राम धुगियामुड़ा, करात छत्रीय पिता बलराम छत्रीय (36) निवासी ग्राम कुर्रुभाठा और लखी माझी पिता मकरध्वज (29) ग्राम केंदुमुड़ा ओडिशा को पकड़ा गया। तीनों के पास एक पीले रंग की बोरी मिली, जिसकी तलाशी लेने पर एक तेंदुए का खाल बरामद हुआ। पूछताछ में तीनों ने दो अन्य साथियों का भी तस्करी व खरीदी-बिक्री में संलिप्त होना बताया, जो फरार हो गए।
