त्यौहार के दिन पुराना बाजार चौक पाटन का ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे, घंटो से लगा है जाम, जाम में फंसे है कई वाहन चालक, सड़क में ही लगा दिए है दुकान


पाटन।।पुराना बाजार चौक पाटन में आज दिवाली के दिन खरीददारी करने आए लोग सहित इस मार्ग पर चलने वाले राहगीर घंटो जाम में फंसे रहे। हर साल त्योहार के समय इस जगह पर भीड़ रहती है इसके बाद भी पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिए जबकि यह जगह थाना से महज कुछ की दूरी पर है। सड़क पर दुकान लगा देने के कारण जाम की स्थिति बन रही है।