मंदिर समिति प्रांगण में अवैध कब्जा, ग्राम पंचायत ने अवैध कब्जा हटाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पाटन ब्लॉक के इस गांव का मामला


बलराम यादव
पाटन। ग्राम पंचायत कौही द्वारा sdm पाटन को ज्ञापन सौंपकर मंदिर समिति परिसर में हुई अवैध कब्जा को हटवाने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि
श्रीमती बिसाहिन पाल पति स्व. सीताराम पाल द्वारा हरे रामा हरे कृष्णा गौशाला के सामने मंदिर समिति के प्रांगण में अवैध घर निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है। जबकी ये अपने बेटे बहु के साथ सहपरिवार पी.एम. आवास के तहत बने हुए घर पर निवास कर रहे है। इसके बावजुद अवैध घर को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। बिसाहिन के  पुत्र  राजेश पाल को नोटिस देकर ग्राम पंचायत में बुलाकर समझाने पर स्वेच्छा से लिखित रुप में दिनांक 10/06/2025 को छोड़ने के लिए तैयार हो गया। लेकिन अभी तक उस घर को नही छोड़े है जबकी उन्हें पंचायत के तरफ से इसके अतिरिक्त तीन बार नोटिस दिया जा चुका है। पहला नोटिस दिनांक 16/06/2025, दुसरा नोटिस दिनांक 20/06/2025 को दिया जा चुका है एवं तीसरा नोटिस दिनांक 22/06/2025 को उनके द्वारा नही लेने पर उनके दिवाल पर चस्पा किया गया। मांग किया है कि  इस तरह के उसके रवैये को देखते हुए उन पर अतिशीघ्र कार्यवाही होना जरुरी है।ग्राम पंचायत ने sdm  से मांग किया है कि 09/07/2025, दिन बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कृपा करे।