
राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया-स्वच्छ शहर स्वस्थ्य लोग की अवधारणा को परिभाषित करते हुए महामाया सेवा समिति द्वारा आज के 78 वे चरण रविवार को राजमहल मैदान व भारतीय विद्यापीठ में सम्पन्न हुआ।सफाई अभियान का 78 वां चरण के सफाई का कार्य विद्यालय के प्राचार्य ओम गुप्ता ,शिक्षकगण दिनेश शर्मा ,प्रियंका राज ,उमेश धावलकर ,प्रदीप बाटवे के नेतृत्व में किया गया।जिसमें राजमहल मैदान और भारतीय विद्यापीठ परिषर की साफ – सफाई की गई।महामाया समिति के इस अभियान में विद्यापीठ स्कूल के उत्साही बच्चों ने भी अपनी सहभागिता निभाई।अंत मे प्राचार्य ओम गुप्ता व समिति अध्यक्ष (सांसद प्रतिनिधि कालेज)संजय सोनी के द्वारा स्व्च्छता सन्देश दिया गया। जिसमें नगर के प्रबुद्ध जनों को सफाई अभियान से जुड़ने तथा स्थल स्व्च्छता के साथ तन मन और विचारों में स्व्च्छता शुद्धता का संदेश दिया गया ।इस अभियान में समिति अध्यक्ष संजय सोनी के साथ समिति सचिव अभिषेक शर्मा,प्रबंधक मनेंद्र शांडिल्य, पर्यावरण संरक्षण समिति के मोहन राजपूत,पूर्व पार्षद पवन कुम्भकार, पार्षद अनुराग सिंह ठाकुर,पूर्व पार्षद विजय बर्मन,किसान मोर्चा महामंत्री चिंटू ठाकुर,राजेश गेंदले,गोविंद निर्मलकर,रिंकू हलवाई,सूरज दुबे,शिक्षक बाबा राज,गर्ल्स टीम की आरती कुर्रे,ज्योति,नेहा ,भारतीय विद्यापीठ स्कूल के बालक ,बालिकाएं स्कूल प्राचार्य शिक्षक स्टाफ सहित नगर पंचायत के कमांडो दस्ता उपस्थित थे।
