आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली, रानीतराई सरपंच निर्मल जैन ने रैली का किया स्वागत
रानीतराई । आजादी के 75 वी वर्षगाँठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा नगर भ्रमण कर तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें सरपंच निर्मल जैन के द्वारा हमर तिरंगा अमर तिरंगा के नारों के साथ आव्हान किया और स्कूली बच्चों के साथ भ्रमण किया। इस अवसर पर धनराज साहू, स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य सीएल साहू मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक पीआर साहू एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षक शिक्षक गण उपस्थित थे पंच जितेन्द्र धुरंधर ,प्रशांत तिवारी सरोज साहू, शिवकुमारी, साहू झुनिया बाई खिलवाड़े, कामता ठाकुर पेमिन ठाकुर, रुकमणी वर्मा, श्याम भाई अंगारे और ग्राम पंचायत के सचिव मानसिंह नाविक और मल्लू राम कश्यप सभी उपस्थित थे।