पाटन।क्षैत्र के ग्राम उफरा में आंगन बाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवम् मितानिनों द्वारा पोषण पखवाड़ा के तहत नशा मुक्ति रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक।,ग्राम पंचायत उफरा में ग्राम स्वास्थ्य समिति द्रारा वी एच एस सी बैठक लिया गया,जिसमें सदस्यों द्वारा गुटका तम्बाकू जैसे नशा पदार्थ के सेवन करने से बचने के बारे में बताया गया, पोषण पखवाड़ा के तहत गर्भवती महिलाओं को खान-पान के बारे में जानकारी बतायी गयी एवं शिशुवती माता को कुपोषित बच्चों को खान-पान के बारे में सलाह दी गई,इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भोजकुमारी पटेल, हेमलता चंद्राकर, माधुरी ठाकुर, सहायिका कमलेश निषाद,मीरा कुर्रे,देवेशवरी ठाकुर मितानिनों के रूखमणी निर्मलकर रोशनी साहू तारकेश्वरी वर्मा रामबाई ठाकुर और सदस्यों के नाम उमा साहू सुमन ठाकुर हीरा यादव चित्ररेखा चंद्राकर सुशिला यादव ईश्वरी पटेल भुनेश्वरी साहू आदि की उपस्थिति रही।

- September 28, 2022