कुम्हारी । सुबह 11 बजे उरला बीएमवाय से जंजगिरी स्कूल पढ़ने जा रही छात्रा कु. खुशी साहू उम्र 15 वर्ष पिता महेंद्र साहू का नेशनल हाईवे उरला मोड़ के पास एक कंक्रीट से भरी कैप्सूल वाहन की ठोकर से मौत हो गई हादसा इतना दर्दनाक था कि छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
