कुम्हारी में दर्दनाक सड़क हादसा स्कूल जा रही नवमीं की छात्रा को कैप्सूल वाहन ने मारी ठोकर, मौके पर ही मौत

राकेश सोनकर

कुम्हारी । सुबह 11 बजे उरला बीएमवाय से जंजगिरी स्कूल पढ़ने जा रही छात्रा कु. खुशी साहू उम्र 15 वर्ष पिता महेंद्र साहू का नेशनल हाईवे उरला मोड़ के पास एक कंक्रीट से भरी कैप्सूल वाहन की ठोकर से मौत हो गई हादसा इतना दर्दनाक था कि छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने भारी आक्रोश दिखाते हुए नेशलन हाईवे को जाम कर दिया अपनी मांगों को लेकर परिजन लगभग चार घंटों तक सड़क के बीचों- बीच बैठे रहें जिससें वाहनों का आना जाना बाधित रहा। जिसके कारण नेशनल हाईवे में वाहनों की लंबी लाईन लग गई जिस कारण राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने सीएसपी सहित कुम्हारी थाना व भिलाई 3 थाना प्रभारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहें। प्रशासनिक अधिकारियों में कुम्हारी cmo जितेंद्र कुशवाहा व भिलाई 3 आयुक्त भी मौके पर मौजूद रहें।