दुर्ग । दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम गांधीनगर अंडा में विधायक ट्राफी का आयोजन दिनांक 20 दिसबंर को शुभारंभ होगा। आयोजन का पोस्टर विमोचन प्रदेश के गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू द्वारा दुर्ग निवास में किया गया। इस अवसर पद्मश्री डॉ आर एस बारले,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, समाजसेवी हर्ष साहू ,प्रसांत कलिहारी, आयूब खान,दिग्विजय सिन्हा, खिलेंन्द्र ,दीपक पांडेय ,राजेन्द्र साहू,खिलेंन्द्र यादव सहित अन्य खिलाड़ी गण मौजूद थे।

- November 24, 2022