गांधी चौक पंडरिया में नरेंद्र तिवारी ने परिवार के साथ सीएमओ को हटाने व उनके ऊपर कार्रवाई की मांग को लेकर शुरू की अनिश्चितकालीन धरना

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । नगर के गांधी चौक में नरेंद्र तिवारी ने बुधवार से परिवार के साथ धरना शुरू किया।उन्होने बताया कि धरना अनिश्चितकालीन तक चलेगा।सीएमओ को हटाने व उनके ऊपर कार्रवाई की मांग को लेकर तिवारी परिवार के साथ धरने पर बैठे हैं।उन्होने नामांतरण सहित कई कार्यो में सीएमओ पर आरोप लगाए हैं। तिवारी गांधी चौक में तपती गर्मी में खुले आसमान के नीचे एक छत्ते लेकर धरने पर बैठे हैं। किसी प्रकार का टेंट नहीं लगाया गया है।मामला परिवार के जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है।इससे पहले तिवारी ने कैबिनेट मंत्री मो.अकबर को पंडरिया आगमन के दौरान शिकायत की थी।