गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव के लिए प्रविष्टियां 18 नवम्बर तक आमंत्रित

दुर्ग । अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की पारम्परिक लोक कला यथा लोकगीत, लोक गायन लोक नृत्य (पंथी, पंडवानी, भरथरी) सहित पारम्परिक लोक वाद्य प्रतिभा की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करने गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव वर्ष 2022-23 का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए प्रविष्टियां आगामी 18 नवम्बर तक कार्यालयीन समय 5 बंजे तक आमंत्रित की गई हैं। जिले में निवासरत अनुसूचित जाति के नर्तक दल, लोक कला जत्था का पूर्ण विवरण, पारम्परिक कला के माध्यम से चेतना जागृत करने तथा सामाजिक उत्थान के लिए कार्य किए गए हैं तो उसका विवरण देते हुए प्रविष्टि में उल्लेख करना होगा। साथ ही प्रविष्टिकर्ता के उत्कृट कार्य से संबंधित लेख आदि प्रकाशित हुआ हो तो उसकी प्रतियां संलग्न कर कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास में सम्पर्क कर प्रविष्टि जमा करा सकते हैं अथवा इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।