अंडा।नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों में पर्यावरण व स्थानीय पशु- पक्षियों के प्रति संवेदनशीलता, उनकी जीवन शैली,उनके संरक्षण के लिए चेतना पैदा करने की दृष्टि से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी दुर्ग में प्रधान पाठक राम कुमार वर्मा के संयोजन में बच्चों ने बस्ताविहीन शाला योजना के दिन अपन अपन घरौंदा नवाचारी शिक्षण कार्य के तहत गौरैया पक्षी के लिए विशेष तरह का घरौंदा बनाया।
प्रारंभ में शाला के सभी बच्चों को अलग-अलग सामग्रियों का उपयोग कर विश्व गौरैया दिवस की थी म के आधार पर आई लव गौरैया के अंतर्गत बच्चों को अपने घरों और शाला परिसर में गौरैया के लिए सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने के लिए खड्डे, गत्ते व नारियल जटा,धान के पुआल आदि को एकत्र कर चकोर डिब्बे और घर जैसी आकृति बनाकर गौरैया पक्षी के लिए कृत्रिम आवास का निर्माण कराया गया। इसमें कुमारी चांदनी, कुमकुम,कनक, संगीता,गानेश्वरी आदि ने सक्रियता से भाग लेते हुए अपने द्वारा बनाए गए का प्रदर्शन किया । साथ ही घरों में भी उचित स्थान पर ऐसे घरौंदे और पानी रखने की प्रेरणा सभी बच्चों को दी गई है। इसमें शिक्षिका योगिता शर्मा, लक्ष्मी देवांगन, सुनीति दुबे का सहयोग रहा।
