प्रदेश अध्यक्ष पद प्रत्याशी आकाश शर्मा(रायपुर) का हुआ कबीरधाम आगमन

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । छत्तीसगढ़ प्रदेश में युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव का आगाज हो चुका है, दावेदारों ने प्रदेश, जिला और विधानसभा में अपनी दावेदारी पेश कर नामांकन भर दिया है। दावेदार अपने – अपने क्षेत्र में लगातार युवाओं से संपर्क साधकर चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में शनिवार को युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के प्रत्याशी आकाश शर्मा का कवर्धा जिला आगमन हुआ। कवर्धा पहुंचते ही युवा कांग्रेस ने आकाश शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।उसके बाद आकाश शर्मा पूर्व निर्धारित बैठक के लिए रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां आहूत बैठक में पूरे जिले के पंडरिया, कवर्धा, लोहारा, पिपरिया, बोडला ,कुकदुर व कुंडा संहित सभी मुख्य ब्लाक के यूथ लीडर व सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए।

बैठक में उपस्थित आनंद सिंह के द्वारा पूरे जिले के युवाओं को आपसी तालमेल के साथ अधिक से अधिक सदस्य बनाते हुए कांग्रेस को मजबूत करने व युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाने को कहा। साथ ही आनंद सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस एन.एस.यू.आई. ये पहला संगठन है, जिससे युवा नेतृत्व का उदय होता है।कोई भी नेता इसमें पैरासूट वाले नहीं होते, बल्कि इसमें जमीन से उठकर एक मुकाम हांसिल करते हैं।जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और आकाश शर्मा जैसे लोग हैं।जिन्होंने एन.एस.यू.आई. और युवा कांग्रेस के कारण पहचान बनाए और आज बड़े पदों पर आसीन हैं।

गौरतलब है कि 12 मई से 12 जून तक युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान चलेगा व सदस्य प्रदेश, जिला और विधानसभा प्रत्याशियों को वोट करेंगे।बैठक में कबीरधाम जिला, कवर्धा विधानसभा और पंडरिया विधानसभा के युवा कांग्रेस के दावेदार भी शामिल हुए साथ ही साथ ही अशोक ठाकुर, मोहित महेश्वरी, बिलाल खान, आकाश केशरवानी, नवीन जायसवाल, मनीष शर्मा, सीतेश चंद्रवंशी, विकास केसरी, नीरज चंद्रवंशी भी मौजूद रहे।