राजनांदगांव। बहन की स्कूटी के साथ गलत हरकत करने वाले की एक्टिविटी कैमरे में कैद जिसे आसपास के माहौल अशांत आरोपी को प्रतिबंधात्क कार्यवाही 151 में न्यायालय में पेश किया गया ।।बसंतपुर पुलिस ने नए साल के पहले दिन ज्ञात हो कि अनावेदक के पिता के द्वारा जमीन को अपने बेटी के साथ बराबर बंटवारा किया गया था बंटवारा से अनावेदक नाराज रहता है और आये दिन उसके झगड़ा विवाद करता है दोनो के बीच पूर्व में भी झगड़ा हुआ था जिसेमे एफआई दर्ज किया गया था। पर जो कि नया वर्ष के उपलक्ष में आवेदिका की स्कूटी गाड़ी बाहर में खड़ी थी जिसके साथ अश्लील हरकत किया और सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ बहन जिसकी स्कूटी है ने जब हरकत के बारे मे नाराजगी जताई और हरकत पर जवाब चाहा तो पूछने पर झगड़ा और विवाद पर उतारू हो गया एवं पुलिस द्वारा समझाईश देने पर भी काफी अक्रोशित हो गया जिसे थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा पकड़कर थाना लाया गया और अनावेदक नागेश्वर लाल कठोलिया के विरूध्द धारा 151 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। स्मरण हो की 151का आरोपी नागेश्वर लाल कठोलिया कंपोजिट बिल्डिंग के जिम में नगर सैनिक के नाते कार्यरत है और जिम बंद चालू करने की जिम्मेदारी संभालता है। जिसके कारण वह अपनी बहन और बहु को यह डराने का प्रयास करता है की उसका बड़े अधिकारियों से संबंध है। उपरोक्त कार्यवाही में बसंतपुर पुलिस की सक्रिय निश्चित रूप से नजर आ रही है जो वाकई प्रशंसनीय हैं।

- January 2, 2023