बिलासपुर जिले में कांग्रेस नेता को दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हुआ आरोपी

बिलासपुर । बिलासपुर जिले में कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वो कार से कहीं जा रहे थे तभी बदमाश पहुंचे और उन पर फायरिंग कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए हैं। मौके पर सकरी थाना क्षेत्र पुलिस सहित अन्य अधिकारी पहुंच जांच कर रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के जिला महामंत्री संजीव त्रिपाठी आज दोपहर सकरी बाइपास की तरफ से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने पहले उन्हें रोका और फिर उनके सिर पर गोलियां दाग दीं। घटना के वक्त आस-पास कुछ लोग मौजूद थे। मगर इससे पहले की वो कुछ कर पाते बदमाश मौके से भाग निकले।

घटनास्थल से गोलियां के टुकड़े बरामद किए गए हैं। आस-पास के लोगों ने ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी जिसके बाद एसएसपी पारुल माथुर समेत पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। यहां फायरिंग से कार के शीशे टूट चुके हैं। परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा कि बदमाशों ने अपना चेहरा ढंक रखा था जिसके चलते लोग उन्हें नहीं पहचान पाए हैं।