दुर्ग | भारतीय जनता पार्टी, जिला दुर्ग की जन आक्रोश पदयात्रा के चौथे दिन मंगलवार दिनांक 7 फरवरी 2023 को सिकोलाभाठा पटरीपार मंडल के उरला क्षेत्र से प्रारंभ होगी।
दुर्ग जिला भाजपा महामंत्रीद्वय ललित चंद्राकर एवं सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार, दुर्ग नगर निगम की कुनीतियां एवं मोर आवास मोर अधिकार को लेकर दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में निकाली जा रही जन आक्रोश पर यात्रा दुर्ग शहर के तीन मंडलों के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर चुकी है, इस दौरान जन समस्याओं के अंबार से भाजपाजनों को जनता अवगत कराया।

जनाक्रोश पदयात्रा में दिनांक 7 फरवरी 2023 को पटरीपार मंडल के वार्ड नंबर 58 नहरपार रोड, वार्ड 14 पायल मेडिकल स्टोर, सिकोला भाटा वार्ड15 सिकोला बस्ती,वार्ड 17 शांति नगर, वार्ड 18 मानस भवन ,काली मंदिर, वार्ड 59 कातुल बोर्ड रोड, वार्ड 21 बुधवारी बाजार, शहीद भगत सिंह स्कूल ,सूर्या होटल से होते हुए सिकोला भाटा मार्केट भारत माता चौक में समापन होगी इस दौरान आम जनमानस से मोर आवास मोर अधिकार के फॉर्म भरवाने सहित विभिन्न जनसमस्याओं पर आम जनमानस से चर्चा की जाएगी।