अहिवारा। शराब के नही में धुत्त युवक ने बेल्ट से अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। बीच बचाव के गई मां को भी युवक ने धक्का देकर पिटाई की। जानकारी के मुताबिक आवेदिका मधु कोशले 26 साल नंदिनी थाना के ग्राम कोड़िया में।रहती है। वे कक्षा 05वीं तक पढी लिखी जा। गृहणी काम करती है। उनका विवाह 07 साल पहले कोडिया निवासी निलेश्वर कोसले के साथ हुई थी । उनके दो बच्चे है। पति निलेश्वर धान संग्रहण कोडिया में हमाली काम करता है जो आये दिन शराब पीकर घर में लडाई झगडा करता है। दिनांक 14.11.22 को भी आवेदिका के पति निलेश्वर कोसले शराब पीकर आया और शाम 05.00 बजे उससे गाली गलौच करने लगा। जिसे गाली गलौच करने से मना किया तो मां बहन की अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं बेल्ट से मारपीट किया है। आवेदिका के सास रूखमणी घटना को देखकर बीच बचाव करने आई तो उन्हे भी मारपीट किया है। मारपीट करने से दाहिने हाथ कलाई के उपर, दाहिने आंख के नीचे तथा बाएं कमर में चोट आई है।

- November 15, 2022
शराबी युवक ने बेल्ट से की पत्नी की पिटाई, बीच बचाव कर रही मां पर भी उठाया हाथ, अपराध दर्ज
- by Balram Yadu