शराब पीने के लिए पैसा नही दिया तो युवक ने बुजुर्ग पर कर दिया हमला, थर्मोकोल कटर से सिर को बनाया निशाना, बुजुर्ग हुआ लहूलुहान, जुर्म दर्ज

भिलाई। आवेदक प्रितपाल सिंह 61 वर्ष सदभावना चौक, कोहका रोड सुपेला भिलाई में रहता है। टैक्सी ड्रायवर का काम करता है।  दिनांक 07.12.2022 को करीबन 11.30 बजे आर एस एस मार्केट पावर हाउस टेक्सी स्टेड मे वे अपनी टैक्सी को खडी कर साफ कर रहा था कि सामने वेल्डिंग दुकान वाले बन्टी उनके पास आया और शराब पीने के लिये पैसे की मांग करने लगा । आवेदक द्वारा पैसा नहीं है कहकर पैसा देने से मना किया तो बन्टी ने मां बहन की गंदी गंदी गालियां दिया।  जब उसने उसे गाली देने से मना किया तो बन्टी ने आवेदक को जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे थर्मोकोल कटर से मेरे सिर में मार दिया जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। छावनी थाना में मामला दर्ज कर लिया है।