शाला स्तरीय श्रेष्ठ पालकत्व एवं शाला प्रबंधन समिति उन्मुखीकरण प्रशिक्षण हुआ संपन्न

रानीतराई । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ओदरागहन में श्रेष्ठ पालक एव शाला प्रबंधन समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों के शत प्रतिशत नामांकन नियमित उपस्थिति, भाषा व गणितिय कौशल के अन्तर्गत सभी बच्चों का पठन पाठन कराने हेतु पालक व शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा सहयोग करने को कहा गया। विद्यालय में लगातार अनुपस्थित एवं अनियमित छात्रों को सामुदायिक सहभागिता के सहयोग से विद्यालय में लाने का प्रयास किया गया। साथ ही मध्यान्ह भोजन का सुचारू रूप से संचालन एव स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा गया। शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को प्रबंधन समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं उनके पालकों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि एवं सदस्य तथा पालक गण एवम शाला के प्रधान पाठक, संकुल समनवयम एवम सभी शिक्षक उपस्थित रहे।