पंडरिया । करीब पखवाड़े भर से नगर में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है।शुक्रवार की दरम्यानी रात नगर में दो जगह ताले टूटे हैं।नगर के थाने से महज 300 मीटर दूर मुंगेली मुख्य मार्ग में स्थित जिला सहकारी बैंक व चन्द्रवंशी मेडिकल स्टोर्स में शुक्रवार की रात ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।करीब पखवाड़े भर से नगर में चोरी की घटना बढ़ रही है।लोगो का मानना है कि क्षेत्र में जुआ,सट्टा बढ़ने के कारण इस प्रकार की सामाजिक बुराई बढ़ते जा रही है।

5 दिन के भीतर 11 ताले टूटे-नगर के भीतर पिछले पांच दिन में 11 घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।15 अगस्त की दरम्यानी रात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निवास कालोनी में 9 लोगों के घरों के ताले तोड़े गए थे।जिसमें करीब5 लाख रुपये के गहने व नकदी की चोरी की गई थी।लगातार सुने मकानों में चोरियां हो रही है।चोरों का गिरोह स्थानीय होने का अनुमान लगाया जा रहा है,जो सुने मकानों की रेकी कर चोरी कर रहे हैं।
“चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन कर चोरों की पतासाजी की जा रही है।जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
पंकज पटेल,एसडीओपी पंडरिया।