अंडा। शैलदेवी महाविद्यालय अण्डा दुर्ग के कला एवं विज्ञान संकाय, के विद्यार्थियों को गृह विज्ञान प्रायोगिक कार्य के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अंडा का भ्रमण कराया गया। विद्यार्थियों ने सरपंच दिग्विजय सिन्हा एवं ग्राम पंचायत सचिव रूपेश सिंह से भेंट किए। सचिव ने विद्यार्थियों को बताया कि शासन द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि विकास, महिला सशक्तीकरण और रोजगार पर केन्द्रित है इसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, स्वच्छता योजना, आयुष्मान भारत योजना, अटलं पेंशन योजना के साथ ही और भी कई योजनाएं हैं जिनकी अधिक जानकारी संम्बंधित विभाग’ के वेबसाइट पर उपलब्ध है। वर्तमान में ग्राम अण्डा में मनरेगा का कार्य चल रहा है साथ ही महिला सदन एवं लोक सेवा केंद्र भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जहाँ स्थानीय लोगों को कम दर्श पर आधार कार्ड, जीवन-मृत्यु पत्र व अन्य सुविधाएँ प्राप्त होगी। सरपंच की अनुमति से गृह विज्ञान के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम अंडा में स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों नै चार्ट, पोस्टर, फ्लैश कार्ड एवं मॉडल के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया । इसके अंतर्गत व्यक्तिगत स्वच्छता, मृदा संरक्षण, जल एवं वायु प्रदूषण को रोकने, प्लास्टिक व पोलीथिन के उपयोग को कम से कम करने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के प्रोत्साहित किया ।

- May 16, 2025
शैलदेवी महाविद्यालय के गृह विज्ञान के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम अंडा में स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
- by Ruchi Verma