श्री योग वेदांत सेवा समिति पाटन द्वारा पूज्य बापूजी का 89वा अवतरण दिवस मनाया गया

पाटन : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी “श्री योग वेदांत सेवा समिति पाटन” विधानसभा द्वारा “पूज्य संत श्री आशारामजी बापूजी का अवतरण दिवस” जिसे “विश्व सेवा सत्संग दिवस” के रूप में पाटन समिति द्वारा उत्सव मनाया गया,

सर्व प्रथम दोपहर 12 बजे विश्व शांति के लिए हवन, पूजन किया गया,उसके बाद पटाखे फोड़कर एवं आत्मानंद चौक पाटन में खीर ,पूड़ी एवं शरबत का वितरण किया गया, जिसमें समिति के प्रमुख रूप से समिति अध्यक्ष श्री मोतीलाल साहू पाटन, गुणेश्वर वर्मा सेमरी, अशोक सिन्हा, पंचूराम साहू,शिबू बैश, जीवन वर्मा, लोकेश ठाकुर, लक्की नेताम,अभयराम भट्ट, अमित लोधी,कमलेश्वर धीवर, विकास ठाकुर, श्रीमती रूपा देवांगन ,उषा वर्मा आदि लोग शामिल थे।