सांस्कृतिक प्रस्तुति से बालिकाओं ने मन मोहा, मेधावी छात्र हुए सम्मानित

रिपोर्टर, चंद्रभान यादव

जशपुर। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देतीं स्कूली छात्राएं सेंट जेवियर्स हिंदी मीडियम स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चाें ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शकाें का मन माेह लिया। कार्यक्रम में टॉपर छात्राें का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत थे।

उन्होंने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का है, ऐसे समय में शिक्षा को सीढ़ी बनाकर आगे बढ़ने वाले विद्यार्थी अपने लक्ष्य मे भटक नहीं सकते। शिक्षा का ज्ञान जब स्कूलों में बांटा जाता है, तो विद्यार्थी को पंक्ति के आगे हिस्से में रहने की सोच रखनी चाहिए।

प्रत्येक अभिभावक का फर्ज है कि वे बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र से जोड़कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने की हर संभव कोशिश करें।

मंत्री भगत ने कहा कि विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने वाले संस्था के प्राचार्य, उपप्राचार्य व अन्य सहयोगियों की भी सराहना की। उनका कहना था कि एक बेहतर रूपरेखा तैयारकर किसी भी कार्यक्रम को आगे लाना व्यवस्थित शिक्षक का कार्य होता है,जिसकी मिसाल सेंट जेवियर्स स्कूल में देखने को मिली।

उन्होंने यहां की व्यवस्था के अलावा बच्चों के अंदर मौजुद अनुशासन को भी सराहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरएस लाल, एसडीओपी हरीश पाटिल, जेम्स मिंज, धनीराम भगत, बिशप पतरस मिंज, भूतपूर्व प्रधानपाठक पंक्रासियुस मिंज के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी व स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, बच्चो के अभिभावक व अन्य स्कूली कर्मचारी मौजुद थे।

सेंट जेवियर्स हिंदी मीडियम स्कूल को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आर्थिक सहायता के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की है। वही अनुदान प्राप्त विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती कराने की कोशिश करने की बात कही। खाद्य मंत्री से सहायता प्राप्त होने के बाद स्कूल के प्राचार्य फादर अनुप व स्कूली प्रबंधक ने आभार जताया। उसके अलावा स्कूल मे टॉप किये बच्चो को मुख्य अतिथियों ने शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।

सेंट जेवियर्स हिंदी मीडियम स्कूल के वार्षिक उत्सव में विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि स्कूल का इतिहास 50 वर्षों से भी ज्यादा पुराना है और हमेशा यहां के बच्चों को एक बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ अनुशासन से भी जोड़ के रखे हुए है। इससे बच्चे अपने गांव शहर के अलावा अभिभावकों का भी नाम रौशन करते आए है। सेंट जेवियर्स के वार्षिक उत्सव में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है। विधायक रामपुकार सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बच्चे निश्चित ही कई दिनों से कड़ी मेहनत कर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दिए है।