सैनिक स्व.रामस्वरूप चंद्राकर की स्मृति में महली में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता हुई आयोजित

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक के ग्राम महली में सैनिक स्व.रामस्वरूप चंद्राकर की स्मृति में टेनिल बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 20 फरवरी से किया जा रहा है।

आयोजक स्टार इलेवन टीम एवं समस्त ग्रामवासी महली के तत्वाधान में सैनिक स्व.रामस्वरूप चंद्राकर के स्मृति में 20 फरवरी 2022 से ठाकुर देव स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होगी। क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 30000 रु विधायक पंडरिया ममता/मनोज चंद्राकर द्वारा, द्वितीय पुरुस्कार 15000 रु सैनिक स्व.रामस्वरूप चंद्राकर द्वारा चंद्रिका चंद्राकर द्वारा, तृतीय पुरुस्कार 5000 रु नागेश/रघुराई चंद्राकर सरपंच महली द्वारा ,चतुर्थ पुरस्कर 2500 रु जीनियस मोबाइल पंडरिया द्वारा दिया जाएगा। अरुण चंद्राकर द्वारा अर्ध शतक पर 151रु ,शतक पर 200 रु द्वारा विनोद चंद्राकर द्वारा, मेन ऑफ द सीरीज 3300 रु आशीष कम्प्यूटर पंडरिया द्वारा, फाइनल मेन ऑफ द मैच 1100 रु द्वारा नागेश चंद्राकर द्वारा , हैट्रिक छक्का पर 151 रु द्वारा मां बंजारी टेंट महली, हैट्रिक चौक्का-छक्का 101रु द्वारा प्रेम चंद्राकर,ऑरेंज कैप 1000 रु द्वारा अयांश कम्प्यूटर महली जय प्रकाश चंद्राकर द्वारा ,ब्लू कैप 1000 रु द्वारा सरस्वती इंजीनियरिंग सुरेन्द्र चंद्राकर द्वारा, प्रत्येक मैच पर मैन ऑफ द मैच पर 51 रु व मेडल स्व रामनाथ चन्द्राकर के स्मृति में द्वारा तुलश चंद्राकर द्वारा दिया जाएगा।