बचेली थाना पुलिस द्वारा बलात्कार करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

दंतेवाड़ा,,,जिले के थाना बचेली में नाबालिक को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है।प्रार्थी ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग पुत्री को रविवार की रात्रि में कुम्हाररास दंतेवाड़ा का राम कुमार कश्यप बहला फूसलाकर भगाकर ले गया है जिस पर थाना बचेली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बालिका संबंधित अपराध होने से थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी के दिशा निर्देशन में प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बचेली थाना प्रभारी गोविन्द यादव के द्वारा टीम गठित कर अपहृता बालिका एवं आरोपी रामकुमार कश्यप की पता तलाश के दौरान आरोपी के घर पर दबिश दिया गया जो आरोपी को पुलिस की भनक लगने से भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। अपहृता बालिका आरोपी के घर में मिलने से अपहृता बालिका को सोमवार को दस्तयाब कर बालिका/पीड़िता के कथन लेखबद्ध करने पर राम कुमार कश्यप द्वारा शादी करूंगा प्रलोभन देकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाना बताने से प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 366, 376(2)(ढ) भादवि0, 04, 06 पाक्सों एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी राम कुमार कश्यप पिता स्व. लक्ष्मीनाथ कश्‍यप उम्र 22 वर्ष निवासी स्कूलपारा कुम्हाररास दंतेवाड़ा को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में रखने माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गोविंद यादव के नेतृत्व उनि. राजीव नाहर, उनि. सी.पी.कंवर, सउनि. अनीता चौधरी, सउनि. राज कुमार प्रधान, म.प्र.आर. संतोषी ध्रुव, आर. राम प्रसाद कश्यप एवं म.आर. उषा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।