भिलाई।
दिनांक 18.05.2025 को थाना क्षेत्र मे स्थित होटल, लाॅज, ढाबा चेकिंग किया जा रहा था। ग्राम कुरूद स्थित होटल रूद्राक्ष के कमरा नंबर 106 की चेकिंग के दौरान कमरे में रूके दो व्यक्ति पुलिस को अचानक देखकर सकपकाते हुए गोल-मोल जवाब देने लगे और बार-बार अपने जेब को छुने लगे संदेहियों से पूछताछ करने पर अपना नाम वैभव सोनी एवं शुभम सिंह जो हाउसिंग बोर्ड भिलाई के रहने वाले बताये। आरोपियों की तलाशी लिया गया। आरोपी वैभव सोनी के जेब से 65 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) मादक पदार्थ, कीमती 3,90,000 रूपये एवं इलेक्ट्रानिक छोटा तौल मशीन मिला। मादक पदार्थ के बारे में आरोपियों से पूछताछ करने पर हेरोईन (चिट्टा) बिक्री करने हेतु लाना स्वीकार किया। आरोपियों से 02 मोबाईल एवं कार ग्रे कलर टोयटा कंपनी को जप्त किया गया। आरोपियों को आज दिनांक 19.05.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक सौमित्री भोई, सउनि महफूज खान, आरक्षक चेतमान गुरूंग, चन्द्रभान यादव, अतुल सिंह, महात्मा साहू, फराज खान का विशेष योगदान रहा।
अप. क्र.
1 343/2025
धारा 8, 21(सी) एनडीपीएस एक्ट
जप्ती 65 ग्राम हेरोइन(चिट्टा), इलेक्ट्रानिक तौल यंत्र, 02 मोबाईल, कार टोयटा
कुल कीमती 8,00,000 रूपये
आरोपी (1) वैभव सोनी पिता हरिओम सोनी उम्र 24 साल निवासी एचआईजी 2853 हाउसिंग बोर्ड भिलाई थाना जामुल
(2) शुभम सिंह पिता जितेन्द्र कुमार सिंह उम्र 25 साल निवासी एमआईजी 1/989 हाउसिंग बोर्ड भिलाई थाना जामुल

- May 19, 2025
नशे के सौदागर हेरोइन(चिट्टा) के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार, जामुल पुलिस की सक्रियता से पकड़ाये आरोपी
- by Ruchi Verma