पुलिस एक्ट के तहत जप्त 03 चार पहिया वाहन, 36 मोटर सायकल तथा 11 नग सायकल को किया जाएगा नीलामीअनुविभागीय दंडाधिकारी जशपुर न्यायालय में 24 जून को कर सकते हैं वाहन एवं सायकल के मालिकाना हक के संबंध में दावा-आपत्ति पेश

जशपुर। थाना प्रभारी जशपुर ने सर्व साधारण को सूचित करते हुए धारा 28 पुलिस एक्ट के तहत 03 नग जप्त विभिन्न कम्पनी व मॉडल चार पहिया वाहन, 36 जप्त विभिन्न कम्पनी व मॉडल मोटर सायकल तथा 11 नग सायकल को नीलाम करने हेतु निवेदन किया गया है। उपरोक्त मामले की सुनवाई अनुविभागीया दंडाधिकारी जशपुर न्यायालय में 24 जून 2024 को नियत किया गया है। अतः यदि किसी व्यक्ति को उक्त वाहन एवं सायकल के मालिकाना हक के संबंध में दावा-आपत्ति पेश करना है, तो स्वतः अथवा अपने अभिभाषक के माध्यम से उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त आपत्ति- दावा पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।