मोतिमपुर में पकडे गये 03  जुआडी ……आरोपियो के विरूद्ध छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत की गई कार्यवाही

जुआडियो से नगदी रकम 1420/-रूपये, 52 पत्ती तास व बोरी की फट्टी को किया गया जप्त 

पंडरिया। पंडरिया थाना अंतर्गत मोतिमपुर में शनिवार को तीन जुआड़ियों को जुआ खेलते पकड़ा गया है। मुखबीर सूचना पर थाना पंडरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोतिमपुर में कुछ जुआडियों द्वारा जैतखाम के पास आम जगह पर ताश पत्ती से रूपये पैसे से हारजीत की बाजी लगाकर काट पत्ती नामक खेल खेल रहे है कि सूचना पर मुखबीर के बताये हुए स्थान पर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 03 जुआडि सतीष बांधडे पिता गयाराम उम्र 42 वर्ष साकिन समरूपारा पंडरिया, सीनू जांगडे पिता फलीराम उम्र 18 वर्ष साकिन समरूपारा पंडरिया व प्रेमदास जोशी पिता कुंजराम जोशी उम्र 19 वर्ष साकिन मोतिमपुर को रंगे हाथो जुआ खेलते पकडा गया।

कुछ जुआडी मौके से पुलिस को देख कर भाग गये, पकडे हुए जुआडियानो के पास एंव फड से कुल रकम 1420/-रूपये ,52 पत्ती तास व बोरी की फट्टी को जप्ती किया गया। आरोपीयों के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर थाना पंडरिया में विधिवत कार्यवाही की गयी एवं फरार हुए जुआडियो की पता तलाश करने की कार्यवाही की जा रही है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, प्रआर.लक्ष्मीनारायण मोहल, आरक्षक- शैलेन्द्र राजपूत, राजू चंद्रवंशी,सूर्यकांत शर्मा,सुनील,बेचौन यादव का विशेष योगदान रहा।