रात्रि में चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाला 04 आरोपी चढे पुलिस के हत्थे, चोरी में प्रयुक्त स्कूटी एवं चोरी हुए मशरूका को किया गया जप्त, आरोपीगण को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,आरोपीगण को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल



पंडरिया- भावना प्रोडक्टस राईस मिल मैनपुरा पंडरिया में प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17मई की दरम्यानी रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा राईस मिल का दिवार फांदकर राईसमिल से दो बोरी तिवरा एवं एक बोरी महुआ को चोरी किया गया था।जिस पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 213/2024 धारा 457,380 भादवि. कायम कर, सूचना को वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।जिस पर थाना प्रभारी पण्डरिया को त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। थाना स्तर पर टीम गठित कर पंडरिया पुलिस चोरी की पता लगाने में जुट गई।23मई को मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपीगण मोहित नवरंगे पिता बेदराम नवरंगे उम्र 35 वर्ष रेहुटा निवासी,नरेश भास्कर पिता गौकरण उम्र 31वर्ष रेहुटा,पप्पु भास्कर पिता बुधारी भास्कर उम्र 28 वर्ष रेहुटा,शंकर पात्रे पिता छोटू पात्रे उम्र 24 वर्ष रेहुटा को पूछताछ किया गया।जिसमें उनके द्वारा घटना दिनांक को अपराध करना स्वीकार किया गया है।आरोपीगण के कब्जे से चोरी में उपयोग की गई एक स्कूटी क्रमांक CG09-JF-2420 एवं चोरी की गई दो बोरी तिवरा और एक बोरी महुआ को बरामद कर उक्त आरोपीगण को गिरफ्तार कर थाना पंडरिया में विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।