
राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशुनगढ़ में 20 दिसम्बर सेसे 07 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम बाम्हनदेई में लगाया गया।इस कार्यक्रम में तुलसकश्यप उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया,ग्राम पंचायत सरपंच दिनेश बंजारे ,प्राचार्य रामकिशोर राजपूत, शोभा राम बर्मन, कन्हैयालाल तिवारी, कृष्ण कुमार चंद्राकर ,गांगुली अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम अधिकारी राजेश पांडेय ने nss के बारे में बताया।स्वयंसेविका बम्लेश्वरी जायसवाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। अंत मे शाला प्राँगण की साफ सफाई कर 07 दिवसीय शिविर का आगाज किया गया ।द्वितीय दिवस सुबह का पीटी परेड के साथ दिन की शुरूआत किया गया ।स्कूल प्राँगण की सफ़ह सफाई किया गया ।बौद्धिक परिचर्चा में तुलसकश्यप उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया द्वारा जनपद एवम शिक्षा से सम्बंदित बातें बताई गई । शाम को कल के कार्यक्रम की रूप रेखा पर कार्यक्रम अधिकारी राजेश पाण्डेय की अध्यक्षता मेकी गई ।शिविर के तीसरे दिन ग्रामपंचायत झिरिया के उपसरपंच मनोज बंजारे smdc अध्यक्ष गयाराम मरकाम, आकाश, धन साय आदि उपस्थित रहे।बौद्धिक परिचर्चा में उपसरपंच द्वारा ग्रामीण विकार एवम विकास पर चर्चा की गई।फिर अगले दिन की रूपरेखा पर चर्चा कर दिवस का समापन किया गया।
