आरोपियो के विरूद्ध छ0ग0 जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत की गई कार्यवाही।
पंडरिया।
पंडरिया थाना द्वारा सोमवार को मुखबीर सूचना पर थाना पंडरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम सगौनाडीह में कुछ जुआडियों द्वारा ताश पत्ती में रूपये पैसे से हारजीत की बाजी लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है। इसकी सूचना पर मुखबीर के बताये हुए स्थान पर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे सुनील बंजोर पिता चैतराम उम्र 37 वर्ष सैगोनाडीह,चेलाराम पिता कोकाश काठले उम्र 55 वर्ष सैगोनाडीह,अजय बंजारे पिता चेतराम बंजारे उम्र 30 वर्ष सैगोनाडीह,निकेश भास्कर पिता पंचूराम उम्र 36 वर्ष साकिन सैगोनाडीह,राजेश भास्कर पिता रामाधार उम्र 38 वर्ष सैगोनाडीह,भागवत महिलांग पिता मंगल महिलांग उम्र 45वर्ष साकिन सैगोनाडीह ,मनीराम महिलांग पिता भीमा महिलांग उम्र 50 वर्ष सैगोनाडीह,राम मिलेश महिलांगे पिता मनीराम महिलांगे उम्र 28 वर्ष सैगोनाडीह को रंगे हाथो जुआ खेलते पकडा गया। जिनके पास एंव फड से कुल जुमला रकम 7920/-रूपये ,52 पत्ती तास एंव 02 नग मोबाईल फोन को जप्ती किया गया। आरोपीयों का कृत्य धारा 3(2) छत्तीसगढ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाये जाने से थाना पंडरिया में आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबध्द कर विधिवत कार्यवाही की गयी ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, प्रआर. राजेश्वर कोसरिया, आरक्षक-,प्रभाकर बन्छोर ,अभिषेक शर्मा,ईश्वर चंद्रवंशी,द्वारिका चंद्रवंशी,राजू चंद्रवंशी,आकाश भोई, सुनील धृतलहरे,ओमप्रकाश,भुनेश्वर कौशिक का विशेष योगदान रहा।
