पंडरिया-ब्लाक अंतर्गत बकेला -क्रांति फीडर केनाल निर्माण के लिए 43.81करोड़ की स्वीकृति शासन से दी गई थी।केनाल में बकेला में ओपन केनाल के जगह पर 610 मीटर पाइप लागये जा रहे थे।उक्त पाईप की खरीदी भी बिना टेंडर जारी किए कर ली गई थी।जिसके लिये 18 नग पाईप बकेला पहुंच चुका है।इसका करीब सवा करोड़ राशि का भुगतान भी हो चुका है।


किसानों द्वारा पाईप का विरोध किया गया तथा विधायक भावना बोहरा ने अधिकारियों को ओपन केनाल बनाये जाने का निर्देश देते हुए पाईप को निरस्त किया है।जिसके पश्चात अब पाईप बकेला में पड़ा हुआ है।इस पाईप का अब उपयोग इस केनाल में नहीं होना है,लेकिन इस परियोजना का सवा करोड़ रुपये इस परीयोजना में खर्च हो चुके हैं।क्या अब इस पाईप को वापस कर राशि इस परियोजना के लिए वापस की जाएगी,अन्यथा इस परियोजना का सवा करोड़ व्यर्थ ही खर्च हो गए।या पाईप को किसी अन्य परियोजना में उपयोग किया जाएगा।इस संबंध में सिचाई विभाग के एसडीओ केके शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार सभी जानकारी शासन को भेजी जा चुकी है।शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी।






