पाटन।ग्राम पंचायत गाड़ाडीह में उपसरपंच और समस्त पंचों के द्वारा अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य मे मजदूरों को बधाई देकर व शरबत वितरण कर मुँह
मीठा कराया गया ।
रोजगार गांरटरी में मतदाता
जागरुकता अभियान चलाया व समस्त मजदूरों को
मतदान हेतु शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर ग्राम के उपसरपंच तोपेन्द्र वर्मा पंचगण रोजगार सहायक मोहन ठाकुर व समस्त
मेट व लगभग 300 मजदूर उपस्थित थे।

- May 1, 2024