1 मई मजदूर दिवस : गाड़ाडीह में मजदूरों को पिलाई शरबत और कराया गया मुंह मीठा…दिलाई मतदान की शपथ

पाटन।ग्राम पंचायत गाड़ाडीह में उपसरपंच और समस्त पंचों के द्वारा अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य मे मजदूरों को बधाई देकर व शरबत वितरण कर मुँह
मीठा कराया गया ।
रोजगार गांरटरी में मतदाता
जागरुकता अभियान चलाया व समस्त मजदूरों को
मतदान हेतु शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर ग्राम के उपसरपंच तोपेन्द्र वर्मा पंचगण रोजगार सहायक मोहन ठाकुर व समस्त
मेट व लगभग 300 मजदूर उपस्थित थे।