आशीष दास
कोंडागांव/विश्रामपुरी । विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोपरा में 10 दिवसीय जिला स्तरीय कोपरा प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को क्षेत्र के जिपं सदस्य के साथ केशकाल ब्लाक कई जनप्रतिनिधियों सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।

इस क्रिकेट कोपरा प्रीमियम लीग में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें कोपरा नाइटराइडर्स और कोपरा लायन्स के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में कोपरा लायन्स टॉस ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया जिसमें कोपरा लायन्स ने बल्लेबाजी करते हुए कुल 8 ओवर में कुल 117 रन का बड़ा स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए कोपरा नाइटराइडर्स ने 8 विकेट से जीतकर मैच को अपने झोली में कर लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 21,000 रुपये व ट्रॉफी पंचायत की ओर से दिया गया साथ ही द्वितीय स्थान 11,000 रुपये व ट्रॉफी अमीन मेमन प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ की द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत केशकाल के अध्यक्ष महेन्द्र नेताम ने इस बेहतरीन आयोजन के लिए ग्रामवासियो और आयोजन समिति को बहुत बहुत बधाई दिया और विजेता खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
इस दौरान समापन पर मुख्य अतिथि प्रमिला मरकाम जिला पंचायत सदस्य, कार्यक्रम के अध्यक्षता सरपंच दयासिंधु राणा , विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत केशकाल के अध्यक्ष महेन्द्र नेताम, नगर पंचायत केशकाल के अध्यक्ष रोशन जमीर खान, ब्लाक कांग्रेस कमेटी केशकाल के अध्यक्ष राजेश नेताम, धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, पिताम्बर नाग बस्तर संभाग प्रभारी व एल्डरमैन नगर पंचायत केशकाल, पार्षद अनिल उसेण्डी नगर पंचायत केशकाल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष दयालु राम सेठिया, उग्रेश नेताम महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी बड़ेराजुर, कोपरा उपसरपंच लच्छु राम नेताम व समस्त वार्ड पंच गण एवं समस्त ग्रामवासी एवं युवा साथी समापन समारोह में उपस्थित रहे ।आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सहित समस्त युवा साथियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।