पीएम श्री स्कूल रुआबांधा भिलाई मे 10 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन, पीएम श्री रुआबांधा स्कूल मे शिल्पकला बम्बू आर्टिस्ट बांस कलाकार ने शाला के बच्चों को दिखाया जौहर

रुआबांधा/ भिलाई I पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला रुआबांधा में संचालित 10 दिवसीय समर कैंप में बांस कला शिल्प का आयोजन किया गया !
इस दौरान कार्यक्रम में अनोखा चीज देखने को मिला स्कूल मे पढ़ रहें बच्चों को स्वयं के द्वारा पारम्परिक बांस से बने कलाकारी एवं बच्चों के द्वारा अनेक प्रकार से कला सीखने और देखने को मिला । बच्चों के द्वारा सामूहिक उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय मे ही कक्षा पहिली से पाँचवी तक के बच्चों को बांस से बनी कलकृति बनाने का तरीका सिखाया गया !
इस प्रकार बच्चों के द्वारा सामूहिक सहभागिता का परिचय प्रस्तुत किया गया !
बम्बू आर्टिस्ट रामकुमार पटेल द्वारा स्कूल के बच्चों को नेम प्लेट, चाबी रिंग, योगा आसान, बैच, फ्लॉवर, आदि अनेक प्रकार से कलाकृति बनाया गया और बच्चों को भी बनाना सिखाया। बच्चों के द्वारा भी उत्सुकता दिखाते हुवे बांस से अनेक प्रकार के कलकृति बना के दिखाया गया !

विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती ज्ञानेश्वरी मिश्रा ने सम्बोधन में कार्यक्रम की प्रसंसा की आगे बताया की छोटे बच्चों के लिए यही एक उम्र है जो सीखने के लिए होता है। हमारे विद्यालय के द्वारा ऎसा आयोजन किया गया यह हमारा सौभाग्य है ! शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरीश पटेल ने बताया कि इनसे बच्चों मे स्कूल के प्रति उत्सुकता बढ़ेगी सांथ ही सांथ बच्चों को ऎसे नवाचारी कला संस्कृति धरोहर सहेज कर रखने और सीखने को मिलता रहेगा !
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्रीमती दीप्ती गुप्ता मैडम, संकुल समन्वयक नेमसिंह साहू नवीन प्राथमिक शाला प्रधानपाठक श्रीमती रुखमणी साहू, पीएम श्री प्रधान पाठक श्रीमती ज्ञानेश्वरी मिश्रा, विद्यालय के शिक्षकगण – रेणु गोस्वामी, संध्या पाठक, गीता साहू , रेणुका चंद्राकर, प्रीति तिवारी, नागेंद्र मरावी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरीश पटेल, रसोइया श्रीमती नेम बाई साहू, लक्ष्मी,स्वीपर श्रीमती अनिता दीदी, कृष्णा देवी पटेल, गायत्री श्रीवास, एवं पालकगण उपस्थित थे ! संकुल समन्वयक नेमसिंह साहू एवं प्रधान पाठक ने सभी बच्चों के लिए आभार प्रकट व धन्यवाद ज्ञापित किया !