पाटन। रानितराई थाना क्षेत्र में चोरी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। बीती रात की ग्राम kharra में मिनी राइस मिल निर्माण के लिए रखे लोहे का करीब 10 क्विंटल रॉड को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इसकी सूचना रानितराई थाना को दी गई है। बता दे की पिछले दिनों kharra , असोगा में कुछ मोटर पंप के केबल तथा कापर तार, के साथ ही सौर पैनल में लगे तार को भी चोरी कर लिया गया था । इस तरह से क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भांसूली निवासी खिलेंद्र साहू ग्राम kharra में गौठान के सामने मिनी राइस मिल का निर्माण कर रहे है। जिसके निर्माण कार्य के लिए बड़ी मात्रा में करीब 10 क्विंटल रॉड लाकर रखा था। बुधवार को रात्रि को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। घटना स्थल पर देखने से प्रथम दृष्टया पता चल रहा है की चोरी की घटना को एक से अधिक व्यक्ति ने अंजाम दिया होगा। वही बड़े चार पहिया मालवाहक गाड़ी के चक्के का निशान दिख रहा है। चोरी किए गए रॉड की कीमत करीब 65 हजार बताई जा रही है।
