देश सेवा के लिए पंडरिया क्षेत्र के 10 युवावों का हुआ चयन, जोगी कांग्रेस युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने किया चयनित युवावों का सम्मान

बी एस एफ,(BSF) सीमा सुरक्षा बल, आई टी बी पी (ITBP) व एन एस जी (NSG) में हुआ है चयन

पंडरिया – देश सेवा के लिए पंडरिया क्षेत्र के 10 युवावों का चयन बी एस एफ,(BSF) सीमा सुरक्षा बल, आई टी बी पी (ITBP) व एन एस जी (NSG) में चयनहुआ है।जिनको आने वाले समय मे ट्रेनिंग लेकर बॉर्डर पर तैनात कर दिया जाएगा।
पंडरिया क्षेत्र में जोगी कांग्रेस के युवा नेता रवि चंद्रवंशी द्वारा सभी चयनित युवावों को जनपद पंचायत पंडरिया प्रांगण में बुलाकर माला पहनाकर व मीठा खिलाकर सम्मान करते हुए बधाई दिया गया।
चंद्रवंशी ने कहा कि इन 10 युवा साथियों के चयन होने से निश्चित रूप से हमारे पंडरिया क्षेत्र सहित पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है। मैं इन सब युवाओं के माता पिता को नमन करता हूँ। जिन्होंने अपने बेटे को देश सेवा के लिए बॉर्डर पर भेजा है
चयनित युवाओं की सूची में इन्द्रदास दिवाकर (BSF),जगजीवन साहू (BSF), छत्रपाल पात्रे (SSB),सुनील बंजारे (BSF), प्रशांत भारती (SSB),दुर्गेश पात्रे (SSB), संतोष महिलांग( CRPF), हेमंत साहू (CRPF), राजा राम साहू (CRPF), संजय अंचल (ITBP) शामिल हैं।
सम्मान करते हुए रवि चंद्रवंशी, तुलस कश्यप, सुरेश दिवाकर, जलेश्वर खूंटे, मंतराम बघेल, ऋषि चंद्रकार, विजय श्रीवास, राहुल, मिलाउ सहित अन्य नागरिक जन उपस्थित रहे।