निकुम/ सेवा सहकारी समिति निकुम में एक पेड़ मां के नाम पर धान खरीदी परिसर में 100पौधे रोपे गए, जिसमें आम, बरगद , कदम, कटहल, नीम सहित छायादार और फलदार वृक्ष लगाया गया, जिसमें समिति अध्यक्ष निकुम भईया लाल साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य माधव प्रसाद देशमुख, वरिष्ठ चिमन देशमुख, स्व पुकेश्वर सिंह भारदिय कॉलेज निकुम अध्यक्ष सुरेश साहू सहित अतिथियों ने सर्व प्रथम बलराम भगवान की पूजा अर्चना कर, 100पौधे वृक्षारोपण कर सुरक्षा व देखभाल का संकल्प लिया, वही इस अवसर पर समिति अध्यक्ष भैया लाल साहू ने कहा ने कहा हम सभी को पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेने की आवश्यकता है, हम सभी का कर्तव्य है कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधे लगाना, पेड़ बचाना बहुत जरूरी है। बिना पेड़-पौधों के हमारी संस्कृति की परिकल्पना नही की जा सकती, पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं। वही सुरेश साहू ने कहा कि पेड़ लगाना एक महान कार्य है। पेड़ लगाने से न केवल पर्यावरण को लाभ होता है, बल्कि यह हमें फल, फूल, छाया और शुद्ध हवा भी प्रदान करता है पेड़ लगाना एक छोटा सा प्रयास है जो पर्यावरण और हमारे जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव डाल सकता है. इस अवसर पर पारख दास साहू, अध्यक्ष भैया लाल साहू, सहायक प्रबंधक डुनेश कुमार निषाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य माधव प्रसाद देशमुख, पूर्व सरपंच सुरेश साहू, जनपद सदस्य दामिनी मुकेश साहू, रमेश साहू, कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक आडिल, ढाल सिंह सारथी रोशन देशमुख, रोशन देशमुख , नारायण साहू सहित बड़ी संख्या में रहे
