100 साल पुराने रानीतराई मंडाई का आयोजन 31 अक्टूबर को, रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक प्रयाग की होगी प्रस्तुति

तोरण साहू (7389384721)

रानीतराई । पाटन ब्लाक में प्रसिद्ध रानीतराई मंडाई का आयोजन इस बार दीपावली त्योहार के तुरंत बाद आने वाले सोमवार दिनांक 31/10/2022 को होने जा रहा है।यह मड़ई मेला जिले में लगने वाले सबसे आरंभिक मड़ई मेलों में से एक है तथा पाटन ब्लॉक के सबसे बड़े बड़े मेले में से एक है। इस बार रानीतराई में अपार जनसमूह देखने को मिल सकता है क्योंकि इस बार दीपावली के तुरंत बाद ही मंडाई का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच निर्मल जैन के नेतृत्व में समस्त ग्रामवासी रानीतराई के सहयोग से राजिम के रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक प्रयाग अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर इस मंडाई की रौनकता में और भी ज्यादा इजाफा करेंगे।