ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव द्वारा 1007 वीं कर्मा जयंती मनाया गया

मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव।ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव द्वारा 1007 वी संत माता शिरोमणि भक्त कर्मा की जयंती दुकान व्यापार और कृषि काम कमाई बंद कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


सर्वप्रथम ग्रामीण के सभी सदस्यों के द्वारा बाइक रैली पूरे ग्राम मे भ्रमण किया गया तत्पश्चात माताओं बहनों के द्वारा सिर में कलश धारण कर हाथ में झंडा लिए भजन कीर्तन कर जयकारों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया। जिसमें व्यापारी प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ के द्वारा आतिशबाजी किया गया । जो साहू सदन से रावन भाटा होते हुए पुराना हटवारा पारा , शीतला मंदिर ,शीतला पारा ,अमली पारा, बीच पारा ,कोठीपारा, होते हुए बस स्टैंड, दंतेश्वरी मंदिर होकर ग्रामीण साहू सदन पहुंचा गया। जहां मां कर्मा की महाआरती एवं अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। और छोटे छोटे बच्चों के द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया । उसी प्रकार सामाजिक विद्यार्थी जो अधिक प्रतिशत लाते हैं उसे समाज के द्वारा सम्मान किया जाता है उसी प्रकार से जो बच्चे अधिक पर्सेंट लाए हैं उसका सम्मान किया गया।


जिसमें मुख्य अतिथि पोखराज कश्यप उसरपंच ग्राम पंचायत बेलरगांव,अध्यक्षता माननीय लिलम्बर सिंह साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव,विशिष्ट अतिथि हुमित कुमार लिमजा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, चमरूराम साहू, संरक्षक ग्रामीण समाज बेलरगांव, सुभाष चंद्र साहू महासचिव तहसील साहू समाज नगरी , टिकेश्वर साहू अकेक्षक तहसील समाज नगरी, कमला साहू सचिव महिला प्रकोष्ठ तहसील समाज नगरी , डोमर सिंह साहू, पूर्व संरक्षक तहसील समाज नगरी,हरी राम साहू पूर्व अध्यक्ष परिक्षेत्रीय समाज बेलरगांव, बृज लाल साहू पूर्व अध्यक्ष परिक्षेत्रिया साहू समाज बेलरगांव आदरणीय बंसी लाल साहू पूर्व अध्यक्ष संचालक मंडल बेलरगां, पवन कुमार साहू अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ बेलरगाँव,दिनेश साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ खेमू साहू यतेंद्र साहू सचिव संचालक मंडल समाज बेलरगांव महेश्वरी साहू सचिव महिला प्रकोष्ठ परिक्षेत्रिया साहू समाज बेलरगांव चंद्रशेखर साहू अंकेक्षक परिक्षेत्रिया ,चुन्नूलाल साहू पूर्व अध्यक्ष संचालक साहू समाज बेलगांव
उमेश कुमार साहू , उर्वशी साहू पूर्व अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ परिक्षेत्रिया साहू समाज बेलरगाँव मोहन साहू ,
सुरेश कुमार कोराम अध्यक्ष ग्रामीण गोंडवाना समाज बेलरगांव,भुवनदास मानिकपुरी अध्यक्ष पनिका समाजरिखबचंद सोनी अध्यक्ष सोनार समाजबेलरगाँव एवं सर्व समाज के ग्रामीण अध्यक्षगण
अतिथियों के द्वारा उद्बोधन मे कहा गया कि भेदभाव व बुराइयों के प्रति अच्छाई और सामाजिक एकता संगठन को मजबूत बनाने कहा गया। अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात सल्पाहार एवं भक्त माता कर्मा की प्रसाद खिचड़ी अतिथियों एवं सामाजिक जन को वितरण किया गया। जिसमें ग्रामीण उपाध्यक्ष सनातन साहू सचिव प्रदीप साहू कोषाध्यक्ष टीकम साहू व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नारद साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोपाल साहू युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष तोरन साहू,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शकुंतला साहू, बबीता साहू, सीमा साहू, तिरथ साहू ,भागचंद साहू, दीपक साहू, धिरपाल साहू, चैतन्य साहू,नरेन्द्र साहू, योगेश साहू, सुरेश साहू, खेलू राम साहू, हिराऊ राम साहू, सलिक साहू, देवेन्द्र कुमार साहू, तेज कुमार साहू, भागवान साहू, प्रकाश साहू, विमल साहू, राम जी साहू, लोकेश साहू, भवरलाल साहू, बिन्दु साहू, इन्द्र कुमार साहू, वेकेशवर साहू , प्रमिला साहू ,कुमारी बाई साहू,ग्रायत्री साहू, यमनी साहू,कुमुदिनी साहू,किरण साहू,लोमश साहू, पतिराम साहू, पीलादाऊ साहू, हेमंत साहू शिक्षक,धनश्याम भानु राम साहू, शिव साहू ,कान्ति बाई साहू, मोहनी साहू,हेमलता साहू, कल्पना साहू, व
ग्रामीण साहू समाज सेवक राज कुमार साहू
एवं समस्त पदाधिकारी गण
युवा प्रकोष्ट ,कर्मचारी प्रकोष्ट, व्यापारी प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, एवं समस्ता स्वजति माताओं भाईयों एवं युवा साथियों व प्यारे प्यारे बच्चे एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।