नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े ‌11 लाख रु. की ठगी, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

जशपुर। नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले बगीचा आरोपी विपिन अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल को भी जब्त किया है। मामले की शिकायत के बाद से आरोपी फरार हाे गया था। खुद को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ होने की बात कहकर शिक्षा विभाग में नाैकरी लगाने का झांसा देते हुए पहले विश्वास जीता। फिर 11 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी की।