पाटन ब्लॉक के इस ग्राम की 11 साल की बेटी ने लाया ताइक्वांडो में मेडल… शासन से लगाई सहयोग की गुहार

कल्याणी साहू

सीजी मितान न्यूज़

पाटन।दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम घोरारी की डोलीसा मंडावी 11 वर्षीय पिता प्रमोद मंडावी माता का नाम सुनीता मंडावी जिनके पुत्री के द्वारा ताइक्वांडो ब्रॉन्ज मेडल लगा है।
बता दे की 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक कोलकाता में फिफ्थ ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप चल रहा था जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें छत्तीसगढ़ फर्स्ट रनअप रहा है।

डोलीसा मंडावी ने बताया कि वेस्ट बंगाल जहां से 29 टीम आई थी जिसमें छत्तीसगढ़ को फास्ट रनअप का ट्रॉफी मिला अगर शासन प्रशासन सहयोग करे तो छत्तीसगढ़ पूरे इंडिया एवं विश्व में अलग पहचान बना पाएगी।

आर्धिक स्थिति के चलते बच्चों का रुका कदम

बता दे कि बच्चे ताइक्वांडो गेम के अगल पहचान बनाने में लगे है डोलीसा मंडावी ने बताया कि हमारे टीम के साथी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते नहीं जा पाते है ।
शासन प्रशासन से सहयोग मिलेगा तो आर्थिक स्थिति से कमजोर बच्चे भी टूर्नामेंट में प्रदर्शन कर सकेंगे।


डोलीसा मंडावी को मिला विभिन्न मेडल

डोलीसा मंडावी ने बताया कि कोरबा टूर्नामेंट,केवी रीजनल स्कूल,में गोल्ड मेडल लगा है नेशनल खेलने झांसी गई थी जहां से ब्रॉन्ज मेटल लगा है कोलकाता एवं राजधानी रायपुर में ब्रॉन्ज मेटल लगा है और भिलाई में सिल्वर मेडल लगा।