सफाई अभियान का 111 वा चरण पूरा

पंडरिया। नगर के महामाया सेवा समिति द्वारा रविवार को शनि देव मंदिर के परिसर में बिखरे हुए कचरे की साफ सफाई कर महामाया सेवा समिति के स्वच्छता का संदेश दिया।समिति पिछले 111 सप्ताह से नगर में साफ-सफाई का संदेश दे रही है।रविवार को समिति के सफाई अभियान का 111 चरण पूर्ण हो गया।समिति द्वारा प्रत्येक रविवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक विभिन्न सार्वजनिक स्थलों का साफ -सफाई कर स्वच्छता का संदेश देते हुए नगर वासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है।

रविवार को महाराज बद्री शुक्ला के अनुरोध पर शनि मंदिर के आस-पास की सफाई की गई।सफाई अभियान सांसद प्रतिनिधि(कॉलेज) समिति अध्यक्ष संजय सोनी के साथ सचिव अभिषेक शर्मा,समिति उपाध्यक्ष, पार्षद अनुराग सिंह, शंकर राव ,आचार्य मनेंद्र शांडिल्य, विजय बर्मन, मनमोहन साहू,के साथ न पा स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डॉ रामकिशोर बैस,ब्रांड एम्बेसडर मोहन राजपूत,हमीद खान,अथर्व सोनी , शेरा धावलकर,सन्तोष यादव,रामकुमार धुरी,कार्तिक सोनी,सुरेश धावलकर ,गल्स ग्रुप से ज्योति कुर्रे तथा नगर पालिका कर्मचारी गण, कमांडो दस्ता और आसपास के लोगो के सहयोग समर्थन से वरिष्ठ नेता पंडरिया चन्द्रकुमार सोनी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।